बहुत से घरों में बच्चियों को पीरियड्स के बारे में नहीं बताया जाता है, नतीजा ये होता है कि उन्हें कई ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें आसानी से दूर किया जा सकता है. शुरुआत में बच्चों के मन में माहवारी को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं. ऐेसे में आसपास के माहौल से उनके दिमाग में कई भ्रम और मिथक होते हैं. लेकिन उन्हें इसकी सही जानकारी दें कैसे? घर और स्कूल में कैसे बताएं? पांच फरवरी को दिल्ली में पीरियड्स फेस्ट मनाया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने पैड यात्रा निकाली गई. फरवरी में इस पैड यात्रा को निकालने का मकसद ये था कि ओवेल्यूशन साइकल 28 दिन की होती है और फरवरी का महीना भी 28 दिन का होता है.
वीडियो: मीना कोटवाल और मनीष जालुई
How to have first conversation about menstruation or periods with your kids? (BBC Hindi) girls like you
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét