अगले महीने इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई ने सोमवार दोपहर बाद 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया. विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है. टीम इस तरह से है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, युज़वेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, केदार जाधव, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार. माना जा रहा था कि अंबाती रायडू और ऋषभ पंत को टीम में जगह मिल सकती है मगर उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट नहीं मिल पाया.
India World Cup Team 2019 : Can Virat Kohli led bunch win the trophy ? (BBC Hindi) hindi news channel live
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét