ग्रूमिंग यानी लड़कियों को सोशल मीडिया या अन्य तरीकों से बहलाकर फंसाना और फिर उनका यौन शोषण करना- ये ब्रिटेन की एक बड़ी और विकराल होती समस्या है और ऐसा करनेवालों में अक्सर पुरुषों के गैंग शामिल होते हैं.
बीते सालों में ग्रूमर्स के हाथों यौन उत्पीड़न के कई हाई प्रोफ़ाइल मामले रिपोर्ट किए गए हैं और अपराधियों को क़ैद की सज़ा भी हुई है.
कई साल तक ऐसा माना जाता रहा कि इन गैंग्स का शिकार होने वाली लड़कियां गोरी होती हैं, लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीड़ित लड़कियों का एक समूह दक्षिण एशियाई समुदाय का है.
दशकों से इन पीड़ितों का शोषण होता आ रहा है लेकिन परिवार की इज़्ज़त और बदनामी के डर से ये चुपचाप इसे सहती आ रही हैं.
बीबीसी संवाददाता गगन सभरवाल ऐसी कुछ पीड़ित लड़कियों से मिलीं. पहचान छिपाने के लिए वीडियो में पीड़ितों के नाम बदल दिए हैं. देखिए बीबीसी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
बीते सालों में ग्रूमर्स के हाथों यौन उत्पीड़न के कई हाई प्रोफ़ाइल मामले रिपोर्ट किए गए हैं और अपराधियों को क़ैद की सज़ा भी हुई है.
कई साल तक ऐसा माना जाता रहा कि इन गैंग्स का शिकार होने वाली लड़कियां गोरी होती हैं, लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीड़ित लड़कियों का एक समूह दक्षिण एशियाई समुदाय का है.
दशकों से इन पीड़ितों का शोषण होता आ रहा है लेकिन परिवार की इज़्ज़त और बदनामी के डर से ये चुपचाप इसे सहती आ रही हैं.
बीबीसी संवाददाता गगन सभरवाल ऐसी कुछ पीड़ित लड़कियों से मिलीं. पहचान छिपाने के लिए वीडियो में पीड़ितों के नाम बदल दिए हैं. देखिए बीबीसी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
Sexual exploitation of South Asian girls in Britain (BBC Hindi) hindi news channel live | |
Likes | Dislikes |
41,350 views views | 4.12M followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 13 Feb 2019 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét